ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

Big news Harda: 10 साल से फरार 09 वारंटियो को राजस्थान से पकड़कर ले आई टिमरनी रहटगांव पुलिस कि संयुक्त टीम,

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बीते दिनों ही लंबे समय से फरार वारंटियों कि गिरफ्तारी पर इनाम कि घोषणा कि थी। वही पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने थाना प्रभारियों को भी सख्त निर्देश दिए थे कि उनकी गिरफ्तारी कि जाए।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद टिमरनी ओर राहटगांव पुलिस कि संयुक्त टीम ने राजस्थान जाकर बेम्यादी वारंटियों को अलग अलग स्थान से धर दवोचा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा, एस.डी.ओ.पी अनुभाग टिमरनी के निर्देशन मे लोक सभा चुनाव अंचार संहिता मे बेम्यादी वारंटियों की धडपकड हेतु थाना टिमरनी एवं रहटगांव से संयुक्ट टीम का गठन किया गया था।

जिसमे थाना प्रभारी टिमरनी सुशील पटेल एवं थाना प्रभारी रहटगांव मानवेंद्र सिंह भदौरिया मार्गदर्शन मे थाना टिमरनी से सउनि. रामभोग शर्मा, थाना रहटगांव से प्रआर. 253 विजय उइके, पुलिस लाईन हरदा से आरक्षक 381 अनिल की संयुक्ट टीम का गठन कर बेम्यादी वारंटियों की धड-पकड़ हेतु टीम राजस्थान रवाना कि गई ।

जिला टोक राजस्थान बेम्यादी वारंटियो की तलाश हेतु भेजी गई टीम द्वारा जिला टोक मे 4 दिन रूककर इस्लामनगर व इस्लामपुरा मे बेम्यादी वारंटी के घर एवं उनके काम करने की जगह पर तलाश पतारसी व दबिश देकर बाद बामुश्किल 10 साल से फरार कुल 09 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया जो थाना टिमरनी के प्रकरण क्रं. 2134/14 धारा 4,6,9 पशु क्रुरता आधिनियम एवं 11 घ गौ वंश अधिनियम मे फरार वारंटी (1) आजाद पिता अलादीन (2) मदन पिता रतन (3) हबीब घासी खां (4) राम स्वरूप पिता भूरा सभी नि. इस्लापुरा थाना दिग्गी जिला टोक राजस्थान एवं थाना रहटगांव के प्रकरण क्रं. 27/14 धारा 4,6,9 पशु क्रुरता आधिनियम एवं 11 घ गौ वंश अधिनियम मे (1) याकुबअली पिता जहुर (2) आजाद पिता चांद खा (3) अब्दुल रहमान पिता अलाउद्दीन (4) नूर मोहम्मद पिता इमाम (5) नौशाद पिता इदू शेख सभी निवासी इस्लाम नगर थाना मालपुरा, को गिरफ्तार किया गया ।

- Install Android App -

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

गिरफ्तारी मे सउनि. सउनि. रामभोग शर्मा थाना टिमरनी, प्रआर. 253 विजय उइके थाना रहटगांव, आरक्षक 381 अनिल पुलिस लाईन हरदा व आरक्षक 1053 दारा सिंह थाना दिग्गी राजस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

टिमरनी थाना क्षेत्र के भी 3 वारंटी पकड़ाए 

थाना टिमरनी के प्रकरण क्रं. 77/21 धारा 376, 450 भादवि. के बेमियादी वारंटी गोपीनाथ उर्फ गोपी पिता काशीनाथ कनाड़ी उम्र 40 साल नि. वार्ड कंर 03 टिमरनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया। गिरफ्तारी मे सउनि. हेरम्भदास पांडे, सउनि. राजेश रघुवंशी, कावा. प्रआर. 197 योगेश पटेल , आर. 275 महेन्द्र रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही । इस तरह लोकसभा चुनाव अचार संहिता मे कुल 10 बेम्यादी वारंटियो अभियान के दौरान बड़ी मेहनत व लगन से पकड कर माननीय न्यायालय हरदा मे पेश किया गया है।