Big news harda हरदा: EOW कि टीम ने आरटीओ के बाबू को किया गिरफ्तार, 20 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ाया । देखे वीडियो
हरदा: हरदा आरटीओ विभाग में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक सज्जन सिंह को करीब बीस हजार रूपये कि रिश्वत लेते EOW कि टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार शहर के एक निजी बस संचालक से रिश्वत की मांग लंबे समय से की जा रही थी। फरियादी बस संचालक की शिकायत पर EOW ने केस दर्ज कर आज आरटीओ ऑफिस में रिश्वतखोर बाबू सज्जन सिंह को धर दबोचा।
खबर आगे अपडेट हो रही।