मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी : नगरपरिषद पर फर्जी लेन देन के आरोप लगाए जा रहे थे। पार्षदो इसको लेकर पूर्व में भी कई बार बात उठाई गई थी कि सामान खरीदी में घोटाला किए जा रहा है। इस प्रकार के आरोप और शिकायत किए जाने पर उक्त प्रकरण में जेडी ने नगर परिषद के तमाम रिकार्ड अपने कार्यालय में बुलाए ताकि शिकायत पर खुलासा हो सकें।
पार्षदों की शिकायत पर कार्यवाही –
नगर परिषद द्वारा पिछले एक साल में लाखों का घोटाला किया जा रहा हैं इसकी लिखित शिकायत पार्षदो द्वारा तहसीलदार कलेक्टर और जेडी नगरीय निकाय में कि गई। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार ने रिकार्ड जब्त किए वही जेडी कार्यालय से रिकार्ड तलब किए गए।जानकारी के अनुसार नगर परिषद मगरौनी के दर्जन भर पार्षदों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर परिषद में लाइट खरीदीए फायर ब्रिगेड खरीदीए फाग मशीनए केमिकलए एक्सरसाइजए जिम मशीनेंए बच्चों के झूलेए स्पीड ब्रेकर एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई कुर्सियों मुरम भरावए स्वागत गेट खरीदीए गाड़ियों के डीजलए पैट्रोल एवं मरम्मत कार्य मे घोटाला किया गया है।
दाम निर्धारित रेट से अधिक दर्शाए –
शिकायत में उल्लेख है कि परिषद के अध्यक्ष भवानी शंकर कोरकूएसीएमओ जेएन पाराए इंजीनियर विवेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से नियम विरूद्ध भुगतान कर इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया है। पार्षदों का आरोप है कि जो सामान खरीदा गया है, दस्तावेजों में उसे अधिक दर्शाया गया है जबकि धरातल पर उतना सामान खरीदा ही नहीं गया है। इसके अलावा बहुत सा सामान ऐसा है जिसके दाम निर्धारित रेट से अधिक बताए जा रहे है।