मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में 2 अभ्यर्थियों पर परीक्षा में अनुचित तरीके से शामिल होने के आरोप लगे हैं। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने दोनों अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है।
क्या है मामला
12 अगस्त से एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा ) शुरू हो चुकी है। इस दौरान रीवा के महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में एक अभ्यर्थी ने फर्जी एडमिट कार्ड के साथ प्रवेश करने की कोशिश की। वहीं बालाघाट के सरदार पटेल विश्वविद्यालय के एग्जाम लैब में अनुचित साधनों का प्रयोग करने की नियत से एक अभ्यर्थी ने प्रवेश करने की कोशिश की।