BJP जिला महामंत्री धारासिंह पटेल के नेतृत्व में डॉक्टर्स डे पर किया डॉ.महेश मेवाड़ा का स्वागत सम्मान l
आष्टा – डॉक्टर्स डे पर भाजपा जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,कोटरी नगर पंचायत प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति वार्ड नंबर 18 के पार्षद कल्लू मुकाती के द्वारा डॉ.महेश मेवाड़ा का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया l इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री धारासिँह पटेल ने कहा की कोविड के समय डॉ. महेश मेवाड़ा जी की टीम ने जो कार्य किया वह सराहनीय हैl
आष्टा में 400 जन स्वास्थ रक्षकों की उनकी टीम बधाई की पात्र है,जिस समय डॉक्टर ढूंढने से नहीं मिल रहे थे पैसे देने पर नहीं मिल रहे थे,उस समय इन लोगों ने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान की है इसके लिए डॉ महेश मेवाड़ा जी की पूरी टीम बधाई की पात्र है l डॉक्टर्स डे के इस शुभ अवसर पर में अपनी और से व पूरी भारतीय जनता पार्टी की और से मेवाड़ा जी व उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूँ l इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति,वार्ड नंबर 18 के पार्षद प्रतिनिधि कल्लू मुकाती,राकेश प्रजापति,सरपंच प्रतिनिधि विष्णु परमार,पूर्व सरपंच शोभालसिंह,गजराज सिंह ठाकुर, मनोज मुकाती आदि ने स्वागत सम्मान कर बधाई दी l