ब्रेकिंग
वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द की ईडी के सामने पेश हुए सुरेश रैना नोबेल पाने के लिए इस तरह के हथकंड़ अपना रहे डोनाल्‍ड ट्रंप अब शरीफ के बिगड़े बोल, भारत को दुश्मन बताया कहा- पानी की एक बूंद नहीं छीनने देंगे शिनजियांग-तिब्बत रेल परियोजना को 2025 में ही शुरू करेगा चीन दक्षिण कोरिया में पहली बाद पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को जेल बैंकिंग, ऑटो सेक्टरों में लिवाली से 304 अंक चढ़ा सेंसेक्स अनिल अंबानी की सेटलमेंट याचिका खारिज, लग सकता है जुर्माना तारा सिंह सिर्फ किरदार नहीं, बल्कि एक इमोशन है : सनी देओल

टिमरनी: क्षेत्र में अप्रिय चोरी और बच्चा किडनैपिंग की घटनाओ को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने टिमरनी टी आई को सौंपा ज्ञापन!

टिमरनी: नगर टिमरनी एवं आसपास के क्षेत्र में हो रही अप्रिय घटनाओं को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने टिमरनी पुलिस थाना प्रभारी संजय चौकसे से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा । इन घटनाओं से चिंतित होकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि

आए दिन टिमरनी शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बच्चा किडनैपिंग चोरी की घटनाएं घटित ना हो इसके लिए शहर में आवश्यक कानून व्यवस्था बनाना तथा इस संबंध में शहर के प्रबुद्ध जनों की बैठक कर जागरुक किए जाने पर एवं सभी स्कूलों के आसपास कैंपस में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी स्कूल परिसर स्कूल प्रबंधन के माध्यम से कराया जावे।

- Install Android App -

जिससे ऐसी घटनाओं को रोकने में बहुत हद तक मदद प्राप्त हो सके तथा शहर में मुनादी प्रचार प्रसार के माध्यम से भी शहर के नागरिकों को जागरूक किया जावे तथा आने वाली नवरात्र के त्यौहार के लिए भी चर्चा की गई। इस हेतु नगर के वरिष्ठ शालिग्राम चंदेल टिमरनी नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र जी भारद्वाज टिमरनी मंडल अध्यक्ष विनीत गीते अरुण कुमार, तिवारी डॉ राजेंद्र शर्मा नन्हेंलाल कौशल राधेश्याम जी गौर सत्यम जोशी दिनेश कौशल सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।