जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया
दिनेश अखड़िया मकड़ाई समाचार झाबुआ
झाबुआ :- राणापुर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोंडली में आज जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत लगभग लागत 24.70 लाख के तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाअध्यक्ष श्री भानू जी भुरिया जी, जिला जनपद सदस्य श्री शैलेन्द्र सोलंकी के शुभ हाथों से विधि विधान से श्रीफल फोड़ कर और गेती चलाकर श्री गणेश किया गया!
ग्रामवासियो को बहुत खुशी हो रही हैं ताकि ठंड वातावरण रहेगा, जल स्तर लेवल होगा, गर्मी में पशुओ पक्षियों को पानी पीने को मिलेगा और सिचाई होंगी! इस अवसर पर भाजपा बन मंडल अध्यक्ष श्री ज्ञानसिंह मोरीजी, ग्राम पंचायत भोंडली के संरपंच श्री उदयसिंह खराडी जी,राणापुर जनपद अधिकारी गण एवं ग्रामवासियों आदि उपस्थित मे किया गया