हरदा – हरदा जिले में नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। किसानों की मांग है कि मूंग की फसल के लिए खनन पर लगे प्रतिबंध को हटाकर 15 दिन आगे बढ़ाया जाये। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजेष सिंह वर्मा ने कलेक्टर हरदा से मिलकर पत्र के माध्यम से किसानों की मांग रखी और उनसे किसान हित में नलकूप खनन पर लगे प्रतिबंध को हटाकर आगामी 15 दिनों के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया, जिस पर कलेक्टर ने उन्हे नलकूप खनन पर लगे प्रतिबंध को हटाकर आगामी 15 दिनों तक अवधि बढ़ाने को लेकर तत्काल आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने दी।