ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

blast: दर्दनाक हादसा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 9 लोगों की मौत, कई घायल

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में गुरुवार दोपहर के समय बड़ा हादसा हो गया है। जहां शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। जिसमें 5 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई लोग घायल है। ये ब्लास्ट इतना तेज था कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। मध्यप्रदेश के हरदा में भी ऐसा भी ब्लास्ट हुआ था। जिसमे फटाखा फेक्ट्री में का काम कर रहे एक दर्जन से अधिक मजदूरों की मौत हो गई थी। आज भी पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए भटक रहे है।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार विरुधुनगर जिले के शिवकाशी इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया। वहीं ब्लास्ट होने के बाद आग तेजी से फ़ैल गया। हादसे में 8 लोगो की मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत
फैक्ट्री में लगी आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड टीम ने आग को बुझाते हुए फैक्ट्री के अंदर प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अभी तक फायर ब्रिगेड टीम को कुल आठ शव मिले हैं। जिसमें पांच शव महिलाओं के तो तीन पुरुषों के थे। वहीं कुछ घायल भी हैं, जिनको आसपास के अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।एक अन्य मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।