सभी जोगणिया माता से दर्शन कर लौट रहे थे
मकड़ाई समाचार मंदसौर। मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के बोलिया-बिशनिया रोड़ पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के निवासी है। सभी जोगणिया माता से दर्शन कर लौट रहे थे। एक मृतक का नाम हुसैन लाल मीणा जो कि राजस्थान के प्रतापगढ़ के समीप किसी गांव का सरपंच था।