ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। Harda news: सिद्धार्थ जैन हरदा जिले के नए कलेक्टर होंगे। चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं...

Breking News : पश्चिम मध्य रेलवे ने कटनी – भुसावल (मेमो) सहित 12 ट्रेनों को रद्द किया

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा। पश्चिम मध्य रेलवे जोन में ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रोज एक न एक रेल को रद्द करने की बात सामने आ रही है। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं विशेष कर जनरल डिब्बो वाली गाड़ियो में सबसे अधिक यात्री सफर करते हैं। जो कि लोकल के यात्री होती है इन्हे रोज ही इतनी दूरी तय करनी होती हैं जो या तो व्यापारी छात्र या कर्मचारी होते हैं।

गुरुवार को 12 ट्रेनों को रद किया 
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर और भोपाल मंडल की एक दर्जन रेल को रदद किया है। इसमें विशेष कर सबसे ज्याद डिमांड वाली कटनी भुसावल पैसेंजर ट्रेन मेमो भी है। इसके रद्द होने से हजारो यात्रियों की परेशानी बढ़ जायेगी। यात्रियों को बिना सूचना के यह रेल रद्द कर दी हैं । इससे यात्रियो की बनी प्लानिंग कार्यक्रम सबमें बाधा आ जायेगी।

- Install Android App -

पटरियों की मरम्मत की वजह  16 से 24 सितम्बर तक रद किया

रेलवे के मुताबिक पटरियों की मरम्मत की वजह से गाड़ी संख्या 11272/71 भोपाल-इटारसी-भोपाल के मध्य प्रतिदिन चलने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस को 16 से 23 सितम्बर तक निरस्त कर दिया है तो वहीं गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस को 16 से 18 सितम्बर 2023 तक निरस्त किया है। इसके अलावा ट्रेन 18235 भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस को 18 से 20 सितम्बर, गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी को 16 से 23 सितम्बर, गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल को 17 से 24 सितम्बर तक रद किया है।