ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया में अदा हुई ईद की नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर, देश में अमन चैन की दुआओं के ... करोड़ों जन्मों के बाद देवी भागवत सुनने का अवसर मिलता है- डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री गण गौर पर्व हमारी संस्कृति परम्पराओ का परिचायक गण गौर शिव शक्ति की आराधना का पर्व पत्नि प्रेमी के साथ भागी : गुस्से में सिरफिरे पति ने प्रेमी के मकान पर चलाया बुलडोजर : बुलडोजर चलान... हरदा कलेक्टर के आदेश के बावजूद जारी है नरवाई जलाने की घटनाएं, प्रशासन की लापरवाही से जनता परेशान MP Board 10th 12th Result 2025: खुशखबरी! कब आएगा रिजल्ट? यहां देखें सबसे आसान तरीका इंदौर: मालवा मिल और पाटनीपुरा के बीच 3 माह रहेगी रोड बंद: 100 साल पुराने पुल को तोड़ 6 करोड़ की लागत ... मौसम ने बदली करवट मप्र मे गिरा तापमान कई जिलो में बारिश का आसार उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ‘विक्रमोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हरदा में कैथ लैब का किया शुभारंभ

Business Idea : आज ही शुरु करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई

Business Idea : पुरूष-औरत सभी लोगों के लिए ये बेहद आसान काम है। चलिए अब आपको बता देते हैं कि आप घर बैठे आसानी से पैसे कैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको पैकिंग का काम (packing work) शुरु करना है। आजकल की महंगाई के दौर में एक इंसान कमाई के अलग-अलग जरिए की तलाश में रहता है। ऐसे में हर किसी के दिमाग में एक बार ये ख्याल तो जरूर आता है कि काश वो भी घर बैठे कुछ और पैसे कमा पाते।

Business Idea

आखिर ऐसा क्या काम करें कि पैसों की कोई कमी न हो। ऐसे में हम आपको घर बैठे पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका बताने जा रहे हैं। इस काम को कोई भी कर सकता है।

पुरूष-औरत सभी लोगों के लिए ये बेहद आसान काम है। चलिए अब आपको बता देते हैं कि आप घर बैठे आसानी से पैसे कैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको पैकिंग का काम(packing work) शुरु करना है। हम आपको ये भी बता देते हैं कि ये काम आप कैसे शुरु कर सकते हैं।

ऐसे शुरू कर सकते हैं पैकेजिंग का काम

आपको पैकिंग के बारे में थोड़ा बहुत तो पता ही होगा, आपने अपने घर में किसी ना किसी चीज को पैक किया ही होगा, जैसे कि गिफ्ट या फिर कुछ अन्य सामान। तो ऐसे ही आपको इस काम में कंपनी के प्रोडक्ट को पैक करके कंपनी को वापस भेजना होता है।

जब कंपनी अपना प्रोडक्ट तैयार कर लेती है, तो वह उसकी पैकेजिंग करती है। इस पैकेंजिंग की वजह से कस्टमर अधिक प्रभावित होता है। जितना अच्छा पैकेजिंग होगा उतना ज्यादा कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित करेगा। इसके लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट पैकेजिंग में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करती हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने पैकिंग का खुद ही मशीनों और कर्मचारियों की मदद से करती हैं।

लेकिन कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो अपना प्रोडक्ट बनाने के बाद हाथों से पैकिंग करवाते है और यहीं कंपनियां लोगों को पैकेजिंग का काम देती हैं। ऐसे में आप भी पैकिंग का काम घर बैठे कर सकते हैं। पैकिंग का काम आप दो तरीकों से शुरु कर सकते हैं। पहला आप सीधे कंपनी से संपर्क कर उनके प्रोडक्ट की पैकिंग करने का काम करें, और दूसरा कि आप अपने आसपास के होलसेलर या फिर रिटेलर से पैकिंग का काम ले सकते हैं।

कंपनी से ले पैकिंग का काम

- Install Android App -

बात करें पहले तरीके की तो जाहिर सी बात है कि कंपनी से पैकिंग का काम लेने के लिए आपको कंपनी से संपर्क करना पड़ेगा। इसके लिए आपके गांव या फिर शहर के आसपास कोई ऐसी कंपनी होगी जो किसी प्रोडक्ट का निर्माण करती हो।

आप उस कंपनी के ओनर या फिर मैनेजर से जाकर इस सिलसिले में बात करें और उन्हें बताएं कि आप पैकिंग का काम कर सकते हैं। अगर आपके आस-पास कोई कंपनी नहीं है, तो आजकल इंटरनेट पर ऐसी कई कंपनियां हैं जो लोगों को ऑनलाइन घर बैठे ही पैकिंग का काम देती हैं। ऐसे में आप पैकिंग का काम ऑनलाइन भी ढूंढ सकते हैं।

careerjet, indiamart, flipkart, amazon, olx, naukri.com, indeed jobs.com जैसी कई वेबसाइट आपको पैकिंग का काम ऑनलाइन आसानी से दे देते हैं।

कंपनी से पैकिंग का काम लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको पैकिंग के लिए कंपनी खुद ही सारे सामान उपलब्ध करवा देती है। आपको बस प्रोडक्ट पैक कर के निर्धारित समय पर कंपनी को वापस रिटर्न करना होता है। ऐसे में आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस काम में आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं है।

व्होलसेलर या फिर रिटेलर शॉप से लें पैकिंग का काम

अब बात करते हैं दूसरे तरीके यानी कि अपने आसपास के किसी भी होलसेल शॉप या फिर रिटेलर शॉप से पैकिंग का काम लेना। आप जहां भी रहते होंगे उसके आसपास होलसेल या फिर रिटेल की शॉप तो होगी ही, चाहे वह किसी भी प्रोडक्ट की शॉप क्यों न हो।

ऐसे में आप शॉप वालों से पैकिंग का काम ले सकते हैं। ऐसे कई होलसेलर और रिटेलर होते हैं जो कंपनी या फिर अपने से बड़े बिजनेसमैन से कच्चा माल सस्ते दामों पर खरीदते हैं और उसे पैक कर अपने दुकानों में बेचते हैं। ऐसे में आपको मसालों के पैकिंग, ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग, पापड़, आटा, गेहूं, खिलौने, फैंसी आइटम्स आदि की पैकिंग का काम आसानी से मिल सकता है।

खुद की पैकिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें

यदि आप खुद का पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो आप कम लागत में पैकिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। पैकिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपना खुद का प्रोडक्ट पैक करके मार्केट में बेचना होगा।

शुरुआत में पैकिंग आप हाथ से ही कर सकते है। इसके बाद जैसे जैसे आपकी कमाई बढ़ती जायेगी आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैकिंग मशीन भी खरीद सकते है। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नही पड़ेगी। अगर आपके पास 5 से 6 हजार रूपए भी है तो आप पैकिंग का काम शुरू कर सकते हैं इससे आप महीने का 20 से 25 हजार रुपया मुनाफा कमा सकते हैं।