ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप: जयस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामदेव काकोड़िया के खिलाफ खातेगांव थाने में दर्ज हुआ मामला !

अनिल उपाध्याय खातेगांव 

जयस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आदिवासी नेता रामदेव काकोड़िया के खिलाफ खातेगांव थाने पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। वन्य प्राणी संरक्षक और आरएसएस से जुड़े जगदीश विश्नोई (मुन्ना) ने काकोड़िया की शिकायत की थी।

पाड़ियादेह निवासी जगदीश विश्नोई ने खातेगांव थाने पर आवेदन देकर रामदेव के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का आग्रह करते हुए पुलिस से कठोर कार्रवाई करने की मांग की। विश्नोई ने पुलिस को बताया कि ग्राम रतनपुर निवासी रामदेव काकोड़िया ने नवरात्रि के आखिरी दिन शुक्रवार को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक आपत्तिजनक फोटो लगाया था।

फोटो के आधे हिस्से पर माँ जगदम्बा की फोटो थी, जिस पर 9 दिन लिखा था। वहीं फोटो के शेष आधे हिस्से पर एक जख्मी महिला की फोटो थी, जिस पर 356 दिन बलात्कार लिखा था। जिससे आवेदक और हिन्दू समाज की धार्मिक–साम्प्रदायिक भावनाएं आहत हुई। विश्नोई ने रामदेव की उक्त पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध करवाए। जिसके बाद खातेगांव पुलिस ने बीएनएस की धारा 299 में आदिवासी नेता और जयस के पूर्व अध्यक्ष रामदेव काकोड़िया निवासी ग्राम रतनपुर (हरणगांव) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अन्य कई नेताओं ने भी थाने पहुंचकर रामदेव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

 

- Install Android App -

इनका कहना हे।

मेरा उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं तो सिर्फ इतना सा संदेश देना चाह रहा था कि बहन–बेटियों को हम 9 दिन मातारानी के रूप में पूजते हैं लेकिन साल के बाकी दिनों में उनके साथ दुष्कर्म या अन्य अपराध किए जाते हैं। साल के बाकी के 356 दिन भी उनके साथ नवरात्रि जैसा व्यवहार होना चाहिए। हो सकता है कि जो संदेश मैं देना चाह रहा था वो कुछ लोगों के समझ नहीं आया और उन्होंने उस फोटो का कोई अन्य मतलब निकाल लिया। मेरी यदि उस पोस्ट से किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।

“रामदेव काकोड़िया”

      जयस  पूर्व प्रदेशाध्यक्ष