मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली छात्रा से फेसबुक में दोस्ती कर अश्लील फोटो प्रसारित करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। छात्रा ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह बाहर से यहां पढ़ाई करने आई है। कुछ दिन पहले फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी। दोनों इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से बातचीत करते थे। इसी दौरान युवक ने फेसबुक एकाउंट से उसके फोटो निकाल लिया।उसने फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया। युवक इसे प्रसारित करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की मांग करने लगा। धमकियों से डरी छात्रा ने तीन हजार रुपये युवक के बताए खाते में तीन हजार रुपये भेज दिए। बाद में युवक और रुपयों की मांग करने लगा। युवक की धमकियों से परेशान छात्रा ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।