मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छत्तीसगढ़। प्रदेश में नक्सलवाद की समस्या कई दशकों से चल रही है, प्रशासन और नक्सलियों के बीच अक्सर तनातनी होती रहती है। इनके बीच में कई बार आमजन फंस जाते हैं| प्रशासन की न माने तो दिक्कत और नक्सलियों की न मानें तो जान से हाथ धोना पड़ता है। पुलिस को मुखबिर की सूचना की हुरतराई के जंगलांे में नक्सली मौजूद है। पुलिस अमला अपनी तैयारियों के साथ वहां पहुंचा और दोनो तरफ से फायरिंग चलनें लगी है। कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच रविवार की सुबह से फायरिंग चल रही है। इस फायरिंग 3 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह फायरिंग कोयलीबेड़ा के दक्षिणी इलाके में हूरतराई के जंगल में हुई है।
ब्रेकिंग