ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

CG NEWS: मानव श्रृंखला बनाकर लिया गया मतदान का संकल्प

कोमल सिंह ब्यूरो खैरागढ़, /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम और खेल दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संकल्प लिया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने संकल्प पत्र भरकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया।

- Install Android App -

खिलाड़ियों ने संकल्प पत्र भरकर मतदान हेतु किया प्रेरित
उप-जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर कलेक्टर डी. एस. राजपूत तथा नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी के मार्गदर्शन में खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को डाइट खैरागढ़ के खेल मैदान में खिलाड़ियों ने मतदान हेतु संकल्प पत्र भरवाने का अभियान चलाया । साथ ही मतदान हेतु शपथ भी दिलाया। इसी कड़ी में ग्राम कांचरी के बीएलओ प्रभादेवी वर्मा के साथ फुटबॉल खिलाड़ी सोनल वर्मा, लूनिधि वर्मा, हिमांशी वर्मा, याचिका, देवेंद्र ने गांव में मजदूरों एवं किसानों से मतदान हेतु संकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ में प्राचार्य डॉ. के. व्ही. राव के मार्गदर्शन में खेल दिवस के अवसर पर डाइट के खिलाड़ियों ने संकल्प पत्र भरकर मतदान हेतु शपथ लिया। इस अवसर पर डाइट के क्रीड़ा प्रभारी क्रांति चंद्राकर और सहायक स्वीप नोडल व स्काउट सचिव के.के.वर्मा ने कार्यक्रम का संयोजन किया। इस दौरान सुनील शर्मा, डॉ. रचना दत्त, डॉ. मोनिका सिंह, रोमेश जघेंल, विद्याकांत महोबिया, डामेश्वर सिंह, अवनी झा, खिलेश्वरी वर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी और डाइट के छात्राध्यापक उपस्थित थे।