CGBSE.Nic.In CG Board 10th 12th Result: छत्तीसगढ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कुछ ही देर मे, पूरी जानकारी कैसे देखे अपना रिजल्ट @cgbse.nic.in
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छत्तीसगढ़ : परीक्षा के बाद से छात्रो को कक्षा दसवी और बारहवी के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था जो अब खत्म होने जा रह है। आज ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 9 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जा रहा है।
बालिकाओं की संख्या ज्यादा –
सत्र 2023-24 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 606542 छात्रों ने दी है। इसमें बालकों से ज्यादा बालिकाओं की संख्या ज्यादा है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 158246 बालक शामिल हुए। जबकि 187275 बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षा nh। 12वीं की परीक्षा में 114564 बालक बैठे। वहीं 146455 बालिकाओं ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी।
रिजल्ट किसके पक्ष में रहेगा –
अभिभावको का कहना है कि विगत वर्षों के अनुसार विगत दो वर्षो से बेटियां अधिक संख्या में उत्तीर्ण हो रही हैं। परीक्षा के परिणाम अब कुछ ही देर मे 12 .30 बजे जारी होगा। घोषणा के तुरंत बाद परीक्षाथी बोर्ड की साइट पर जाकर देख सकेंगें|
ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट –
परिणाम दोपहर 12.30 बजे जारी होगा। घोषणा के बाद परिणाम माशिमं की ऑफिशियल वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ और https://results.cg.nic.in/ पर डाल दिया जायेगा। जहां छात्र रोल नंबर से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे।