ब्रेकिंग
हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधायक अर्चना चिटनिस ने पंचायत भवन लगाया झाडू पोंछा:  पंचायत भवन में गन्दगी को देख हुई नाराज एक ऐसी जगह जहाँ चाय, कॉफी, और जेंडर न्याय साथ चलते हैं - राकेश यादव की कलम से  भारत में पाकिस्तान से माल के आयात निर्यात पर लगी रोक :अधिसूचना जारी स्कूल प्राचार्य और लाईब्रेरियन का विवाद आया सड़क पर,  थप्पड़ बाल पकड़कर झूमाझटकी के साथ मारपीट हुई MP BIG News: बेहतर पुलिसिंग एवं कार्यप्रणाली में प्रदेशभर में तीसरे स्थान पर रही हरदा जिला पुलिस ।

प्रदेश के 16 जिलों मे बारिश की संभावना 23 सितंबर तक

इस सीजन में कुल 1062.4 मिमी बारिश हुई ,जो सामान्य से 16 प्रतिशत है।

मध्य प्रदेश हल्की बौछारें जबलपुर नर्मदापुरम और इंदौर संभाग में हो सकती

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने से मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगभग थम गया है। धूप निकलने से अब दिन का तापमान भी बढ़ने लगा है। हालांकि अलग-अलग क्षेत्रों में बनी तीन मौसम प्रणालियों के कारण कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की संभावना बनी हुई है। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक 36.2 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज हुआ।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को जबलपुर, इंदौर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। 23 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से मानसून के वापस जाने की शुरुआत भी हो सकती है।

मप्र में इस सीजन में 1 जून से लेकर 20 सितंबर की सुबह साढ़े आठ बजे तक मध्य प्रदेश में कुल 1062.4 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश (917.9 मिमी.) की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।

- Install Android App -

 वर्तमान की मौसम प्रणाली

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। पंजाब और उससे लगे पाकिस्तान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है। बंगाल की खाड़ी में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, गुना, जमशेदपुर, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।

क्या कहते मौसम वैज्ञानिक

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मानसून द्रोणिका अभी मप्र से होकर गुजर रही है। अलग-अलग स्थानों पर भी तीन मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं। इस वजह से जबलपुर, इंदौर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

हरदा मे आज का मौसम 

हरदा मे शनिवार का मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पूरे दिन साफ रहेगा मगर दोपहर 1 बजे के बाद तापमान मे कमी के साथ मौसम मे भी बदलाव आयेगा।शाम के समय तेज हवाए और हल्की बारिश की सम्भावनाये बताई जा रही है।शनिवार रात्रि मे भी बारिश का दौर चलेगा।रविवार की सुबह से शाम तक कई बार बारिश होने बात कही जा रही।