ब्रेकिंग
घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान! 

Chhath Puja 2023 : आपभी करतें हैं छठ पूजा तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जानें यहाँ

Chhath Puja 2023 : छठ पूजा का त्योहार एक बहुत ही प्रसिद्ध त्योहार है। इस त्योहार में विवाहित महिलाएं व्रत रखती हैं और ठंडे पानी से स्नान करती हैं। काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि यह पर्व स्वच्छता का पर्व है. इसलिए व्रती महिलाओं को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Chhath Puja 2023

दिवाली के बाद महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. छठ पूजा के दौरान महिलाएं परिवार की सुख, शांति और समृद्धि के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। वहीं इस छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है. यह खास तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी का त्योहार माना जाता है.

- Install Android App -

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि पहले दिन नहाय, खाय, खरना और फिर 36 घंटे का कठिन व्रत रखा जाता है. इस दौरान व्रती महिलाओं को कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. आइए छठ पर्व के दौरान किन बातों का रखें ध्यान.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि यह पर्व स्वच्छता का पर्व है. इसलिए व्रती महिलाओं को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। छठ पूजा के किसी भी अनुष्ठान में भाग लेने से पहले शरीर को साफ रखना जरूरी है। नहाय खाय या खरना का भोजन स्नान के बाद ही बनाना चाहिए.

छठ पूजा के दौरान घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना शुभ माना जाता है। इससे पूजा का पूरा फल मिलता है और परिवार में खुशहाली आती है। छठी मैया का प्रसाद बनाते समय नमक, लहसुन और प्याज का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें. इसके अलावा चार दिवसीय अनुष्ठान के दौरान परिवार में किसी को भी गलती से भी मांस का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दौरान बिना स्नान किए पूजा के लिए बनी किसी भी चीज को नहीं छूना चाहिए। इससे भी व्रत का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है।