छीपाबड़: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट , दोनो पक्षों में चले धारदार हथियार चाकू तलवारे ,खूनी संघर्ष में 9 लोग घायल!
हरदा। मंगलवार को जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नहाली खुर्द में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हथियार चले। इस खूनी संघर्ष में 9 लोग घायल हुए है। जो दोनों पक्षों के है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब चार बजे के आसपास जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच धारदार हथियार चले है। जिसके चलते दो बुजुर्ग महिलाओं सहित कुल नौ लोग घायल हो गए हैं।
जिसमें एक पक्ष के 30 वर्षीय युवक के पेट पर चाकू लगने से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है
छीपाबड़ थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
चार एकड़ जमीन के कब्जे को लेकर चले हथियार
जानकारी के अनुसार, ग्राम द्वारका बाई पति सुंदरलाल राजपूत हाल निवासी कनारदा के पति की दो शादियां हुई थी। पति की मौत के बाद वह अपने भाइयों के यहां ग्राम कनारदा आकर रहने लगी थी। पति की दूसरी शादी से एक बेटा है।
जिसमें दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय में भी चला था। बीते माह 6 नवंबर को खिरकिया तहसीलदार ने चार एकड़ जमीन द्वारका बाई को कब्जे में दिलाई थी।
दूसरे पक्ष के राजकुमार राजपूत हाल निवासी राजधानी कालोनी के पेट, पीट और सिर में चाकू लगने से उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है विवाद के दौरान दो बाइकों के साथ भी तोड़फोड़ की गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। वहीं, सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।