मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंदसौर दौरा: 1.17 लाख किसानों के खातों में अंतरित होगी 200 करोड़ की भावांतर राशि
भोपाल/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात देंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना की चौथी किस्त के रूप में प्रदेश के 1.17 लाख किसानों के बैंक खातों में 200 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे।
किसान कल्याण की दिशा में बड़ा कदम
प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में सोयाबीन भावांतर राशि का यह भुगतान किया जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक प्रदेश के लगभग 7 लाख 10 हजार किसानों को कुल 1492 करोड़ रुपये की भावांतर राशि का भुगतान सफलतापूर्वक किया जा चुका है। आज की किस्त के बाद यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा।
मल्हारगढ़ को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री का यह दौरा केवल किसान कल्याण तक सीमित नहीं है, बल्कि वे मल्हारगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए 69.50 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उपहार भी देंगे।
विकास की इस कड़ी में प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं
4-लेन फ्लाई-ओवर
यातायात को सुगम बनाने के लिए 51.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 4-लेन फ्लाई-ओवर का भूमिपूजन किया जाएगा।
रेलवे अंडर ब्रिज
स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए 5.53 करोड़ रुपये की लागत वाले रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) का शिलान्यास होगा।
पुल निर्माण का लोकार्पण
मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर 2.6 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित किया जाएगा।
क्षेत्रीय विकास पर सरकार का जोर
मल्हारगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम को क्षेत्र के बुनियादी ढांचे (Infrastructure) को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उद्देश्य न केवल कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना है, बल्कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सुधारना भी है।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक और बड़ी संख्या में किसान व क्षेत्रवासी उपस्थित रहेंगे।

