ब्रेकिंग
गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिराली : सिराली थाना प्रभारी की कार्यशैली से जनता नाराज, इसी के विरोध में कांग्रेस जनता के साथ मिलकर... हंडिया: हंडिया में अदा हुई ईद की नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर, देश में अमन चैन की दुआओं के ... करोड़ों जन्मों के बाद देवी भागवत सुनने का अवसर मिलता है- डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री गण गौर पर्व हमारी संस्कृति परम्पराओ का परिचायक गण गौर शिव शक्ति की आराधना का पर्व

Chief Minister Rajshree Scheme 2024: अब किसान की बेटी की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार आपकी बेटी को मिलेंगे ₹50,000 रुपए, ऐसे करे आवेदन

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024: बालिका मृ्त्यु की दर को कम करने के लिए सरकार, द्वारा कई हितकारी योजना चलाई जा रही है | ताकि लोगो में बालिकाओ के प्रति संवेदनशील हो उन्हें सही तरह से पालन शिक्षण देकर काबिल बनाएं इसी क्रम में सरकार ने एक और नई योजना की शुरुआत कर दी है जिसका नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना हैं। इस योजना में गरीब किसान भाइयों की बेटियों को लाभ प्राप्त होगा। सरकार योजना के तहत बेटियों को उनके शिक्षा के लिए 50,000/- रुपये उनके माता पिता के खातें में डालेगीं |

योजना का उद्देश्य –

योजना में किसानों को लाभ मिलेगा सरकार ने इसके लिए योजना में किसानों की बेटियों का ध्यान रखकर बनाई हैं। इसमें गरीब किसानों को अधिक फायदा होगा | बेटियों  की पढ़ाई पर होने वाला खर्च बचेगा।

योजना के तहत कैसे मिलेगी राशि –

- Install Android App -

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत राजस्थान राज्य की लड़कियों के जन्म के दौरान ₹2500 एक वर्ष की आयु में मिलेंगे उसके बाद पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹2500 फिर प्राप्त होंगे उसके बाद 6वी में प्रवेश लेने पर 4000 रुपए प्राप्त होंगे और कक्षा दसवीं में प्रवेश लेने पर ₹5000 प्राप्त होंगे और कक्षा 12वीं पास करने पर ₹25000 की धनराशि प्राप्त होगी इस तरह मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत कुल धनराशि ₹50000 प्राप्त होगीं।

आवश्यक कागजात –

इसके लिए आंगनबाडी में माता-पिता का आधार कार्ड्र बेंक पासबुक की प्रति लिपि जमा करनी होगीं। बालिका का जन्म प्रमाण-पत्र आदि जानकारियां देनी होगीं। योजना केवल राजस्थान की बेटियां पात्र होंगी। योजना के लिए पात्र बालिकाएं 2016 में 1 जून से पहले पैदा होंगी। यदि किसी परिवार में एक बेटी  या दो बेटे मिलते हैं | और फिर वह किसी भी कारण से मर जाती है तो उसके माता-पिता को संतान के तौर पर योजना का लाभ मिलेगा।

नोट – अधिक जानकारी पाने के लिए आप जन सूचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए –