ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

CM श‍िवराज बोले- जल्‍दी ही कोरोना संकट खत्‍म होगा, 10 वीं की परीक्षा नहीं होगी

MAKDAI SAMACHAR भोपाल। मुख्‍यमंत्री श‍िवराज स‍िंंह चौहान ने कहा कि उम्‍मीद है जल्‍दी ही कोरोना संकट खत्‍म होगा और जीवन सामान्‍य होगा। हमें कोरोना कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करना है। संक्रमण की चेन तोड़ना है। सीएम आज प्रदेशवासियों को संबोधित कर रहे हैं।अपने संबोधन के दौरान सीएम ने प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए उपचार और जनता कर्फ्यू के संबंध में विस्‍तृत जानकारी दी।सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब दसवीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी वहीं बारहवीं की परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा का कर्ज चुकाने के लिए अब 30 जून तक का समय दिया गया है।

शिवराज ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्‍वपूर्ण दिन है। आज अक्षय तृतीया है। भगवान परशुराम की जयंती और ईद का पवित्र त्‍योहार है। सभी को बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ परमपिता से प्रार्थना कि सबके जीवन में सुख समृद्धि आए और हम कोरोना संक्रमण से निपट सकें।

- Install Android App -

सीएम ने कहा कि मैं आज उन भाइयों और बहनों से माफी मांगना चाहता हूं जो आज परिणय सूत्र में नहीं बंध सके। मैंने मई में विवाह न करने का अनुरोध किया था ताकि कोरोना न फैले। उम्‍मीद है जल्‍दी ही कोरोना संकट खत्‍म होगा और जीवन सामान्‍य होगा। इस महामारी ने हमारे कई अपनों को छीना है। सोचकर मन पीड़ा से भर जाता है। दर्द बड़ा है , लेकिन इस दर्द को सहते हुए भी हमें आगे बढ़ना है।

शिवराज ने कहा कि महामारी ने कई परिवारों को तोड़कर रख दिया। कई परिवार ऐसे हैं, जिनके बुढ़ापे का सहारा छिन गया और कुछ ऐसे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। वे बच्चे, जिनके पिता, अभिभावक का साया उठ गया और कोई कमाने वाला नहीं है, इन परिवारों को रु.5000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।

शिवराज बोले मध्‍य प्रदेश में कोरोना की हालत में सुधार आ रहा है। संक्रमण दर में कमी आ रही है। जिन जिलों ने सतर्कता बरती वहां संक्रमण कम हुआ, लेकिन कुछ जिलों में विपरीत हालात हैं। मैं कहना चाहता हूं अभी ढिलाई नहीं बरतना है। हर प्रदेशवासी को हालात सामान्‍य बनाने और नियंत्रित करने में अपनी भूमिका निभानी होगी। हमें कोरोना कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करना है। संक्रमण की चेन तोड़ना है। उन्‍होंने कहा कि हम गांवों में संक्रमण की पहचान करेंगे। ग्रामीणों से आग्रह है कि झोलाछाप डॉक्‍टरों से इलाज न करवाएं।