ब्रेकिंग
जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे।

Harda; दीपावली से पूर्व कार्यालयों की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई कराएं कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को दिये निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई तथा कार्यालय भवनों की सफाई व पुताई कराएं। उन्होने कहा कि यह कार्य दीपावली से पूर्व हर हाल में पूर्ण कर लें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्ण हो चुके शासकीय भवनों का लोकार्पण तथा हाल में ही स्वीकृत शासकीय भवनों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित करें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

स्कूल कॉलेजों में ड्रायविंग लायसेंस बनाकर विद्यार्थियों को वितरित करें

कलेक्टर श्री सिंह ने परिवहन विभाग एवं हायर सेकण्ड्री स्कूल व महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिये कि विद्यार्थियों के ड्रायविंग लाईसेंस बनवाने के लिये विशेष शिविर आयोजित किये जायें और इन शिविरों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को लायसेंस वितरित किये जायें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये विशेष शिविर विभागवार आयोजित किये जायें और सुनिश्चित किया जाए कि हर तीन माह में अधिकारी कर्मचारियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे। उन्होने अधिकारियों से कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों की ई-केवायसी की कार्यवाही शतप्रतिशत पूर्ण की जाए।

- Install Android App -

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिये कार्य योजना बनाएं और कार्यवाही करें

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हृदय अभियान के तहत चयनित सभी 50 ग्रामों में योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग के लिये एक-एक जिला अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में एक-एक गांव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिये बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में एक विशेष अभियान प्रारम्भ किया जाए। अन्य विभागों के अधिकारियों का सहयोग लेकर इस अभियान के संबंध में कार्यवाही की जाए।

जिले में दुग्ध उत्पादन बढ़ाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि जिले में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये कार्य योजना बनायें। उन्होने जिला पंचायत की सीईओ की अध्यक्षता में इसके लिये एक जिला स्तरीय समिति गठित करते हुए कार्ययोजना तैयार करने एवं आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस समिति में महिला बाल विकास, पशु चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला अधिकारी शामिल किये जायें।