ब्रेकिंग
झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन किया

कलेक्टर श्री सिंह ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया !  महाविद्यालय की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शनिवार सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की कंप्यूटर लैब, केमिस्ट्री लैब, मैकेनिकल लैब और इलेक्ट्रिकल लैब और पुस्तकालय का निरीक्षण किया ।

कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान निर्देश दिए कि प्रयोगशाला में सभी आवश्यक उपकरण चालू स्थिति में रहे। कोई भी उपकरण यदि खराब है, तो उसे बदल दिया जाए। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से इस दौरान चर्चा की, और उनसे महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए विद्यार्थी

- Install Android App -

जो भी सुझाव देना चाहें, उसके लिए महाविद्यालय परिसर में एक ष्सुझाव पेटीष् रखी जाए, ताकि विद्यार्थी गोपनीय तरीके से अपने सुझाव दे सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के सुझाव के आधार पर महाविद्यालय के विकास की कार्य योजना बनाई जाएगी तथा विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

विद्यार्थियों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास की व्यवस्थाएं सुधारने के संबंध में भी कलेक्टर श्री सिंह से अनुरोध किया । जिस पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के हॉस्टल की रिपेयरिंग कराई जाएगी तथा विद्यार्थियों के रहने योग्य बनाया जाएगा, ताकि बाहर से आकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों की आवास समस्या हल हो सके। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। विद्यार्थियों ने कलेक्टर श्री सिंह से महाविद्यालय परिसर में खेल गतिविधियां शुरू करने का भी अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने बैडमिंटन और टेबल टेनिस का खेल आज से ही महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात समाप्त होते ही महाविद्यालय परिसर के पीछे स्थित मैदान में क्रिकेट पिच और मैदान तैयार कराया जाएगा, ताकि विद्यार्थी क्रिकेट खेल सकें। विद्यार्थियों ने स्वच्छ और ठंडे पेयजल की भी समस्या कलेक्टर श्री सिंह को बताई, जिस पर उन्होंने प्राचार्य को वाटर कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।