ब्रेकिंग
हरदा: छिपाबड़ टी आई मनोज सिंह लाइन अटैच, सिराली में भी निरीक्षक निकिता बिल्सन को थाने की कमान सौंपी!... बिग न्यूज खिरकिया। रहवासी क्षेत्र में 49 अवैध गैस सिलेंडर जब्त, एसडीएम ने की कार्यवाही! कवरेज के दौर... हंडिया : पूर्व मंत्री कमल पटेल ने हंडिया शक्ति केंद्र में ली भाजपा सदस्यता अभियान की बैठक! हरदा : पुलिस द्वारा गुड टच और बैड टच के संबंध में लगाये गये बैनर फ्लैक्स खातेगांव मंडी उड़न दस्ते की बड़ी कार्रवाई, बगैर अनुज्ञा पत्र केले का परिवहन करने पर 5 गुना मंडी टैक्... कलेक्टर श्री सिंह ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया !  महाविद्यालय की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए... किसान कांग्रेस न्याय यात्रा में बोले जीतू पटवारी हरदा के किसानो ने दिल जीत लिया उनको प्रणाम करता हूं... किसानो और नर्मदा भक्तो के लिए अच्छी खबर: मसनगांव से हंडिया मार्ग स्वीकृत :  59.71 करोड रुपए लागत से... जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई, देशभर के देव स्थानों के लिए सनातन धर्म रक्षा बोर्ड का गठन... Breking News Mumbai: धारावी में मस्जिद का 'अवैध' हिस्सा तोड़ने पहुंची BMC टीम को भीड़ ने घेरा, आक्रो...

कलेक्टर श्री सिंह ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया !  महाविद्यालय की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शनिवार सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की कंप्यूटर लैब, केमिस्ट्री लैब, मैकेनिकल लैब और इलेक्ट्रिकल लैब और पुस्तकालय का निरीक्षण किया ।

कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान निर्देश दिए कि प्रयोगशाला में सभी आवश्यक उपकरण चालू स्थिति में रहे। कोई भी उपकरण यदि खराब है, तो उसे बदल दिया जाए। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से इस दौरान चर्चा की, और उनसे महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए विद्यार्थी

- Install Android App -

जो भी सुझाव देना चाहें, उसके लिए महाविद्यालय परिसर में एक ष्सुझाव पेटीष् रखी जाए, ताकि विद्यार्थी गोपनीय तरीके से अपने सुझाव दे सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के सुझाव के आधार पर महाविद्यालय के विकास की कार्य योजना बनाई जाएगी तथा विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

विद्यार्थियों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास की व्यवस्थाएं सुधारने के संबंध में भी कलेक्टर श्री सिंह से अनुरोध किया । जिस पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के हॉस्टल की रिपेयरिंग कराई जाएगी तथा विद्यार्थियों के रहने योग्य बनाया जाएगा, ताकि बाहर से आकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों की आवास समस्या हल हो सके। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। विद्यार्थियों ने कलेक्टर श्री सिंह से महाविद्यालय परिसर में खेल गतिविधियां शुरू करने का भी अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने बैडमिंटन और टेबल टेनिस का खेल आज से ही महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात समाप्त होते ही महाविद्यालय परिसर के पीछे स्थित मैदान में क्रिकेट पिच और मैदान तैयार कराया जाएगा, ताकि विद्यार्थी क्रिकेट खेल सकें। विद्यार्थियों ने स्वच्छ और ठंडे पेयजल की भी समस्या कलेक्टर श्री सिंह को बताई, जिस पर उन्होंने प्राचार्य को वाटर कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।