ब्रेकिंग
हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल भोपाल के बाद उज्जैन में हिंदु लड़कियो को लवजिहाद, ब्लैकमेल शारिरिक शोषण का मामला सामने आया!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 मई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

Congress News : भाजपा – भगदड़ – जर्जर – पार्टी, BJP में दिग्गज उम्मीदवार नाउम्मीदवार है – कमलनाथ ने किया तंज

मध्यप्रदेश में आंतरिक असंतोष से भाजपा का संगठनात्मक ढाँचा भी अब चरमराकर जर्जर हो गया है, भाजपा भगदड़ जर्जर पार्टी बन गयी है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली : राजनीतिक सियासत में बहुत उबाल आ रहा है विधानसभा चुनाव 2023 से पूर्व आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चालू हो गया है। कांग्रेस द्वारा अभी मप्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नही की गई हैं। इसी को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है। जहां भावी प्रत्याशियों के नाम पर फैसला हो सकता है।

कमलनाथ ने बीजेपी साधा निशाना –

- Install Android App -

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी उम्मीदवारों को लेकर निशाना साधते हुए चुटकी ली है और बीजेपी ने दिग्गज उम्मीदवारों को नाउम्मीदवार बता डाला। इसके साथ उन्होने बीजेपी को भगदड़ जर्जर पार्टी कहा है।

भाजपा भगदड़ जर्जर पार्टी कमलनाथ ने किया तंज –

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा असमंजस में पड़ गयी है। भाजपा ने अब तक जिन कथित दिग्गजों को जबरन प्रत्याशी बनाया है उन्हें उम्मीदवार नहीं बल्कि नाउम्मीदवार कहना उचित होगा। जन सत्ता को सौदा समझने वाली भाजपा अब स्वयं परेशान हैं। पहले तो भाजपा ने जनमत का अपमान किया। अब एक – एक प्रत्याशी और एक.- एक मत के लिए तरस रही है। जोड़.तोड़ से सरकार बनाने वाले स्वयं की अंदरूनी तोड़.फोड़ से परेशान हैं। चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का अनावश्यक दबाव देखकर भाजपा में कई क़द्दावर नेता तो निष्क्रिय होकर सामने से हटकर भागे.भागे फिर रहे हैं। कई नेतागण नये रास्ते तलाश चुके हैं या कई नये रास्ते तलाश रहे हैं। आंतरिक असंतोष से भाजपा का संगठनात्मक ढाँचा भी अब चरमराकर जर्जर हो गया है। मध्यप्रदेश में भाजपा भगदड़ जर्जर पार्टी बन गयी है।