ब्रेकिंग
सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की पत्रकारों की अधिमान्यता पर सीधी कार्रवाई अब नहीं होगी संभव:  एफआईआर के आधार पर अधिमान्यता रद्द करने... हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधायक अर्चना चिटनिस ने पंचायत भवन लगाया झाडू पोंछा:  पंचायत भवन में गन्दगी को देख हुई नाराज एक ऐसी जगह जहाँ चाय, कॉफी, और जेंडर न्याय साथ चलते हैं - राकेश यादव की कलम से 

उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश : बैंकों द्वारा 6 किसानों को दिये जाऐंगे फसल बीमा राशि के 3 लाख रूपये

हरदा – हरदा, खिरकिया व सिराली तहसील के 6 किसानों को पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आॅफ इंडिया व सेन्ट्रल म.प्र. ग्रामीण बैंक द्वारा फसल बीमा राशि के 3 लाख रूपये का भुगतान करने के आदेश जिला उपभोक्ता आयोग हरदा द्वारा दिया गया है। यह आदेश आयोग के मान0 अध्यक्ष/न्यायाधीश श्री जे.पी. सिंह व मान0 सदस्य श्रीमती अंजली जैन द्वारा दिया गया है।

- Install Android App -

एडवोकेट दिनेश यादव ने बताया कि आयोग ने अपने आदेश में राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के मार्गदर्शी आदेश का उल्लेख करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कम्पनी को बीमा आच्छादित करने के लि बीमा प्रीमियम संबंधित बैंक से या बीमा माध्यम से प्राप्त करना चाहिए और किसी प्रकार की कोई लापरवाही या त्रुटि के कारण कृषक को हुए नुकसान के लिए बैंक भुगतान करने हेतु उत्तरदायी होगा।

आयोग के आदेश के बाद खिरकिया तह. के ग्राम जूनापानी के किसान जयेश पिता मधुसुदन पटेल को बैंक आॅफ इंडिया खिरकिया द्वारा 104455/रू., सेन्ट्रल म.प्र. ग्रामीण बैंक सिराली द्वारा ग्राम विक्रमपुरखुर्द के किसान सत्यनारायण पिता हरनारायण जोशी को द्वारा 35420/रू. प्रवीण पिता सत्यनारायण जोशी को 35402/रू. दिये जाऐंगे, इसी प्रकार ग्राम हरदाखुर्द के किसान संजय पिता जगदीश जाट को पंजाब नेशनल बैंक हरदा द्वारा 34755/रू. तथा भारतीय स्टेट बैंक हरदा द्वारा ग्राम कमताड़ा के किसान सीताराम पिता हीरालाल मण्डराई को 32478/रू. एवं ग्राम बीड़ के किसान ओमप्रकाश पिता बाबूलाल शर्मा को 63873/रू. दिये जाऐंगे। इस राशि में मानसिक संत्रास व वाद व्यय की राशि भी सम्मिलित है। समय पर भुगतान नहीं करने पर किसानों को बैंक द्वारा 9 प्रतिशत ब्याज भी दिया जायेगा।