मकड़़ाई एक्सप्रेस 24 पश्चिम बंगाल | पंचायत चुनाव बीच जारी हिंसा का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। अब दार्जीलिंग जिले के सिलीगुड़ी में भारतीय जनता पार्टी के एक दफ्तर में आगजनी की घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि सिलीगुड़ी के डबग्राम इलाके में स्थित पार्टी कार्यालय में लगी आग पर स्थानीय बीजेपी समर्थकों और दमकल की मदद से काबू पा लिया गया।
बीजेपी के सिलीगुड़ी से विधायक शंकर घोष ने आरोप लगाया है कि पार्टी को कई हलकों से उस ऑफिस को हटाने के लिए धमकी मिल रही थी। आग लगने की वजह का पता लगाए जाने के लिए मुकम्मल जांच की जरूरत है. जिस इमारत में ये दफ्तर था, उसके मालिक ने इस सिलसिले में एक एफआईआर भी दर्ज कराई है||