मकड़ाई्र एक्सप्रेस 24 इंदौर । मल्हारगंज थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती के साथ बहनोई ने दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने डर के कारण किसी को यह बात नहीं बताई, लेकिन अचानक पेट दर्द होने पर स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने गर्भवती होना बताया।
परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज्र किया पुलिस ने आरोपित भोला पुत्र त्रिलोकचंद्र भैरवे (32) को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि पास में रहने वाला भोला मेरे घर आया और मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। 19 जुलाई को भी डरा-धमकाकर जबरदस्ती की। किसी को बताने पर मां-बाप को जला देने की धमकी दी। एसआइ रेखा यादव के मुताबिक, पीड़िता लंबे समय से बीमारी से ग्रसित है। वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर भी है। आरोपित उसका रिश्तेदार लगता है। हमने काउंसलिंग की तब उसने आरोपित का नाम बताया। पुलिस ने गुरुवार रात में ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित भोला नगर निगम की कचरा गाड़ी पर काम करता है।