गौशाला की जमीन पर दबंगों का कब्जा : उगाई जा रही है फसल एसडीएम और सीईओ को दी लिखित शिकायत कार्रवाई की मांग
➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। गौशाला की जमीन पर दबंगों के द्वारा फसल उगाकर व्यापार किया जा रहा है सोयत के ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे एसडीएम और जनता सीईओ को शिकायत की गई दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है तहसील से 12 किलोमीटर ग्राम सोयत पंचायत में शासन की योजनाओं के अनुसार एक गौशाला बनायीं गई है ।
जिसमे शासन की चरोखड की 35 एकड़ से ज्यादा भूमि लगी हुई है उपरोक्त चरोखड़ की भूमि में गौशाला संचालक के द्वारा गेंहू एवं साग भाजी,तुआर,चना इत्यादि लगाया गया है। जिससे लाखो रुपये साल की आमदानी की जा रही है और इस भूमि में पैदा की जाने वाली फसल का व्यापार किया जा रहा है जबकि इस भूमि पर गौशाला की गौवंश हेतु चरी (गायो को चराने वाला घास) बोया जाना था।
शासकीय भूमि और गौशाला की आड़ में व्यवसाय करने के आरोप में गौशाला संचालको एवं उनसे जुड़े व्यक्तियो के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीवध किया जावे।
,शनिवार की रात लगभग 9.00 बजे कुछ व्यक्तियो द्वारा गोशाला परिसर में पाकलेन से मिटटी खोद कर डमपर के माध्य में से मिटटी ढोई जा रही थी जब गाँव वालो ने डमपर को रोका तो डंफर चालक ने सरपंच, सचिब और कोई सुरेन्द्र गौर का नाम ले कर कहा की हमे सरपंच,सचिब और सुरेन्द्र गौर ने मिट्टी खोदने की परमिशन दी है इस मिट्टी का उपयोग हम रोड बनाने के लिए कर रहे है ग्रामीणों ने लिखित ज्ञापन दिया।