सिवनी मालवा: चतरखेड़ा सड़क पर खतरनाक सफर लोग गिरकर हो रहे घायल ! 15 दिन बीते ठेकेदार पुलिया बनाना भूल गया
के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। गांधी चौक ठाकुर मोहल्ला भीलपुरा से होते हुए चतर खेड़ा जाने वाले रास्ते पर सड़क निर्माण हुए 15 दिन से अधिक हो गए हैं लेकिन ठेकेदार के द्वारा सड़क तो बना दी गई है लेकिन बीच रास्ते में पुलिया बनाना भूल गया जिससे प्रतिदिन दर्जनों लोग घायल हो रहे हैं रात में बिजली चली जाए तो जान पर ही बनती है पुलिया नहीं डालने से यहां से निकलने वाले नागरिक स्पीड से जाते हैं।
और गड्ढे में गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं पुलिया नहीं बनी तो ठेकेदार को बेरिकेट या सड़क अधूरी है लिखना था लेकिन ऐसी लापरवाही में किसी की जान भी जा सकती है नगर पालिका प्रशासन के द्वारा यहां की सड़क बनाई गई लेकिन बीच सड़क में पुलिया नहीं बनाई गई है जिससे लोग घायल हो रहे हैं नागरिक भगवान दास राजाराम कुशवाहा सुरेंद्र कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर यहां पर पुलिया नहीं डाली या सड़क नहीं मिलाई तो किसी की भी जान जा सकती है। पूरे मामले में नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी से चर्चा की गई तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
इनका कहना है।
मुझे आपसे जानकारी मिली है नगर पालिका को नोटिस जारी कर जानकारी ली जाएगी जो भी जिम्मेदार है उस पर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम सरोज परिहार
सिवनी मालवा।