कड़ाई एक्सप्रेस 24 दतिया। ग्राम रुबाहा में एक खेत में प्रेमी जोड़े की रक्त रंजित लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवती के पिता ने दोनो को खेत में ले जाकर हत्या कर दी है।पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर तफतीश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती नेहा पुत्री अरविंद यादव निवासी रुबाहा का प्रेम संबंध युवक रोहित पुत्र सुरेंद्र निवासी सहदोरा थाना बडोनी से हो गया था। विगत माह की 25 जनवरी को दोनो घर से भाग निकले थे। इसको लेकर युवती के पिता अरविंद यादव ने थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिर्पोट लिखाई थी। पुलिस ने बताया कि युवक रोहित और नेहा यादव को कल रात युवती के पिता अपने खेत पर लेकर पहुंचे । जहां उन्होंने रोहित को गोली मार दी और नेहा का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद युवती के पिता ने खुद पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर जाकर दोनो शव बरामद कर प्रकरण में जांच की जा रही है|
ब्रेकिंग