मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक छुट्टी पर जाने केे मामले में मेनेजमेंट द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए 25 कर्मचारियों को निकाला गया है।इस संबंध में बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे और इनका का व्यवहार भी ठीक नहीं था।
कंपनी को 100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं,15 हजार लोग प्रभावित हुए
ज्ञात होे कि विगत दिनो अचानक काफी कर्मचारी एक साथ अवकाश लेकर छुटटी पर चले गए थे और उनके मोबाइल भी बंद नजर आ रहे थें इसके चलते एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं थी। हवाई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
इधर कर्मचारियो ने अपनी मांग रख एक पत्र मेनेजमेंट को दिय था जिस पर ध्यान नही दिए जाने के बाद टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू ने कथित कुप्रबंधन के विरोध में बुधवार को सामूहिक छुट्टी ले ली। 200 से ज्यादा कर्मचारियों के एक साथ छुट्टी लेने से कंपनी को 100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं।
मंगलवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस का 100 उड़ाने रद्द होने से कारोबार ठप्प सा हो गया जिसके कारण करीब 15 हजार लोग प्रभावित हुए। एयर इंडिया एक्सप्रेस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजाना करीब 360 उड़ानों का संचालन करती है।
सरकार ने मुद्दे को तुरंत हल करने को कहा
इस मामले को लेकर सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को एयरइंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही इस मुद्दे को तुरंत हल करने को कहा है।
कोच्चि, कालीकट, दिल्ली और बंगलूरू सहित कई हवाई अड्डों पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में व्यवधान हुआ। अकेले दिल्ली हवाई अड्डे पर ही बुधवार शाम चार बजे तक 14 उड़ानें रद्द हुईं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में कटौती 13 मई तक जारी रह सकती है।