ब्रेकिंग
हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज

Big News : केजरीवाल के पीए विभब कुमार को लिया हिरासत में आप आदमी के पार्टी के नेता पहुंचे थानें

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली : अभी हाल की ताजा खबर के अनुसार स्वाती मालीवाल का मामला रंग पकड़ चुका सीएम हाउस में स्वाती मालीवाल के साथ पीए विभब कुमार द्वारा की गई मारपीट की दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत के बाद से केजरीवाल की परेशानियां अब और बढ़ने वाली है।

केजरीवाल के पीए को लिया हिरासत में –
इस समय देश की सबसे बड़ी खबर यह है कि दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस मंे दाखिल होकर केजरीवाल के पीए को पकड़कर सिविल लाइन थाने लाई हैं।दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया हैं और शनिवार को 12 बजे के करीब एक इनोवा कार सीएम हाउस पहुंची। खास बात यह है कि सीएम हाउस के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इस गाड़ी को चेक नहीं किया गया। दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से बिभव कुमार को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद सिविल लाइन्स थाने ले जाकर गिरफ्तार कर लिया। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आप आदमी के पार्टी के नेता पहुंचे थानें –
इधर पीए की गिरफतारी के बाद आप आदमी पार्टी के नेता सीएम हाउस से राघव चड्ढा व अन्य नेता थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने घुसने नहीं दिया। यह लोग बार बार अंदर जाने का प्रयास कर रहे है। स्वाती मालीवाल के साथ हुई अभद्रता के वीडियों भी तेजी से वायरल हो रहे है। सीएम हाउस में पार्टी की नेता के साथ मारपीट की गई वह भी उस महिला के साथ जो पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष रही है। स्वाती मालीवाल के मेडिकल रिर्पोट आ गई है | जिसमें उसके चेहर पर मारपीट के निशान हैं। अब मामला रंग पकड़ चुका हैं। आप की मंत्री आतिशी ने केजरीवाल के पक्ष में भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर सब काम हो रहा हैं। स्वाती पर कोई केस चल रहा हैं। यह भाजपा नेताओ के संपर्क में है।संभव है कि किसी तरह से दिल्ली सीएम को उलझाने का कोई प्रयास हो।

- Install Android App -

केजरीवाल के इशारे पर ही हुआ –

इधर भाजपा के कई नेताओं का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से स्पष्ट करना चाहिए। इसकी जिम्मेदारी केजरीवाल की है।उनकी उपस्थिति में यह सब हुआ है दूसरी ओर स्वाती का आरोप तो यह है कि यह सब केजरीवाल के इशारे पर ही हुआ है।