Dewas News: लक्ष्य हासिल करने का जुनून जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नही हैं, खातेगांव की तनु जाट ने यूपीएससी में 450 वी रैंक हासिल की
आज लड़किया किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है तनु जाट ने आज अपने गांव परिवार का नाम रोशन कर दिया है। तनु ने प्रशासनिक अधिकारी बनने की चाह में अपना सारा समय पढ़ाई में लगाया और आखिर यूपीएससी मेें 450 वी रैंक हासिल की
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 देवास। जिले के खातेगांव तहसील के छोटे से गांव कवलासा के किसान महेश भादू की बेटी तनु भादू जाट ने 450वीं रैंक हासिल की है। तनु ने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर कालेज की पढ़ाई के साथ यूपीएससी की तैयारी पर पूरा ध्यान लगाया।
रोज करीब 8-10 घंटे पढ़ाई
तनु ने मीडिया को बताया कि मैने अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इंटरनेट सोशल मीडिया आदि से दूरी बनाई ताकि मेरा सारा समय सिर्फ पढ़ाई मेें लगे। मै रोज करीब 8-10 घंटे पढ़ाई करती थी। इसके साथ मै अपने दोस्त रिश्तेदारो से बहुत कम ही मिल पाती मेरे परिवार ने मुझे बहुत सहयोग दिया। मै पिछले 5 साल से यूपीएससी की तैयारी मे लगी थी। 2022 में मेरा पहला इंटरव्यू में मात्र 14 नंबर कम होने से चयन नही हो पाया था।इसके बाद मैने दोगुने जोश से तैयारियां शुरू की और सफलता मिली।
तनु के स्वागत में पुष्पवर्षा कर साफा और पुष्पमाला पहनाई
तनु की सफलता पर पूरे गांव में जोश जश्न मनाया गया पूरे गांव में डीजे की धुन पर कार में सवार होकर तनु निकली तो लोगो ने पुष्पवर्षा कर साफा और पुष्पमाला पहनाई। विधायक आशीष शर्मा ने भी तनु के घर जाकर स्वागत किया।jat