मकड़ाई एक्सप्रेस 24 देवास। शहर में अपराध थम नही रहे है। फिल्मी स्टाईल मे अप हरण चोरी जैसी घटनाए हो रही है। 24 मार्च की रात को कुछ लोगो द्वारा शहर मे कई स्थानो पर पत्थर मार कांच तोडे गए है ये अभी जांच का विषय है कि इस प्रकार की घटना क्यूँ की गई ।शहर की शान्ति व्यवस्था को भंग करने के पीछे क्या कारन है। असामाजिक तत्वों ने एक ही रात में कई स्थानों पर उत्पात मचाते हुए टफन ग्लास की दीवारों को निशाना बनाया।
इन स्थानों पर टूटे कांच
शहर मे कई स्थानों को टारगेट किया गया जिसमें बीमा हॉस्पिटल रोड स्थित वन लाइफ फिटनेस स्टूडियो, श्रद्धा हॉस्पिटल, चामुंडा कॉम्प्लेक्स, और अन्य इमारतों के कांच तोड़े गए। अचानक हुई इस घटना लाखों रुपये का नुकसान हुआ और इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपियो पर हो कार्यवाही
शहर के वन लाइफ फिटनेस स्टूडियो के संचालक साहिल शेख ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 24 मार्च 2025 की रात अज्ञात लोगों ने उनके जिम के टफन ग्लास को क्षतिग्रस्त कर दिया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि रात करीब 1:50 बजे एक एक्सयूवी-300 कार जिम के सामने से धीमी गति से गुजरी। फुटेज से संदेह हुआ कि कार में सवार व्यक्तियों ने किसी प्रेशर गन या गुलेल से कांच पर हमला किया। साहिल के मुताबिक, इस घटना से उन्हें करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ।
शिकायत मे बताया गया कि उसी रात 1:40 से 1:57 के बीच 15 मिनट के अंतराल में श्रद्धा हॉस्पिटल, डॉ. श्रद्धा के निवास, श्री पित्रम कॉम्प्लेक्स, और 33 एचआईजी मंडूक पुष्कर के पास भी इसी तरह की घटनाएं हुईं। सभी जगहों पर सीसीटीवी में वही एक्सयूवी-300 कार दिखाई दी, जो इस बात का सबूत है कि यह सुनियोजित हमला था। साहिल ने पुलिस से मांग की कि श्रद्धा हॉस्पिटल से बीमा चौराहे तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।