हंडिया: ठेकेदार की लापरवाही से किसान परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई! किसान परेशान खेतो में नहीं पहुंच रहा पानी
हंडिया।तहसील क्षेत्र के ग्राम बेसवां में बेसवा से डुमलाय की ओर रोड निर्माण किया जा रहा है।
जिसमें साबुलाल के घर के पास डुमलाय से चौकी माइनर पर पुलिया निर्माण किया गया। ग्रामीणों किसानो का आरोप है कि इस सड़क निर्माण में ठेकेदार ने मनमानी करते हुए पुलिया अधिक हाइट पर बना दी है । जिस कारण किसानो के खेत में पानी नही पहुंच पा रहा है।
किसान राकेश खत्री,विष्णु गुर्जर,शंकरलाल गुर्जर,जयकुमार स्वामी,संतोष पटेल,मुरली मनोहर तिवारी,डीके तिवारी सहित अन्य किसानों का कहना हैं कि हमारे द्वारा बार बार मना करने के बाद भी ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए पुलिया का निर्माण अधिक हाइट पर किया।
जिससे नहर का पानी नहीं चढ़ पा रहा है।इस कारण किसानो के खेत में पानी नहीं पहुंच पा रहा। जिससे उनकी फसल सूख रही है।
किसानों ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया। लेकिन किसी भी अधिकारी के कानों को जू तक नहीं रेगी।
अब देखना है कि इस खबर पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। या नहीं।