ब्रेकिंग
हरदा : जनपद पंचायत में विधायक प्रतिनिधि राहुल पटेल पर पूर्व मंत्री के दबाव के कारण FIR दर्ज हुई! कां... श्रीभुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा का प्रांतीय अधिवेशन आज से शुरू, प्रथम दिवस आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: कॉलेज की छात्राओं को ‘‘वन स्टॉप सेंटर’’ की गतिविधियों से अवगत कराया आंगनवाड़ी केन्द्रों संबंधी जानकारी पोषण ट्रेकर एप पर अपडेट करें !  कलेक्टर श्री सिंह ने महिला एवं बा... मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल का दिखने लगा है असर: रीजनल इंडस्ट्रीज कॉनक्लेव में शामिल 8 निवेशकों ने उ... ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 8-9 मार्च को, हरदा में कला जगत से जुड़े लोगों तथा प्रतिष्ठित नागरि... हंडिया: माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों में स्किल डेवलेपमेंट के लिए कराया व्यावसायिक शैक्षिक भ्रमण, ... कच्छ भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर में बस के 9 यात्री की दर्दनाक मौत MP Kanya Vivah Yojana 2025: खुशखबरी! अब बेटी की शादी पर सरकार देगी 55,000 रुपए, जानिए पूरी डिटेल!

Factory Blast Video Harda: फटाखा फैक्ट्री के विस्फोट की गूंज 40 किलोमीटर दूर तक, 150 फिट ऊंचाई पर उछले शव, देखने वालो के रोंगटे हो गए खड़े

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा : मंगलवार की सुबह करीब 11:15 AM को बैरागढ़ पटाखा फैक्टी में तेज विस्फोट के साथ हुए धमाकें से शहर दहल गया।धमाकें की तीव्रता का अदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 30-35 किलोमीटर तक के लोगो को घरों में टीन बर्तन आदि कंपन से गिरे। हरदा के इतिहास में यह दूसरी दर्दनाक घटना है। जिसमें दर्जनों लोगो के हताहत होने की संभावना बनी हुई है। दोपहर तक 11 लोगो की मौत की सूचना है। वही 100 से अधिक घायल है। अभी मलवा हटाया जा रहा है।

इससे पूर्व भी रेल दुर्घटना हुई थी। जिसके बाद जिले में दूसरी दर्दनाक घटना हुई है। इधर सीएम मोहन यादव ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है। वही घायलों की मदद और उपचार के लिए हमीदिया भोपाल में विशेष इलाज की व्यवस्था की है। वही शहर के रक्तदान दाता युवा आगे आए है। लोगो की जान बचाने के लिए खड़े है।

पटाखा फैक्टी में लगी आग और तेज लपटों के साथ हुए धमाकों से आस पास के घरों दीवाल छते गिर गई है। खंडवा रोड स्थित आइ.टी.आई की एक दिवाल भी क्षतिग्रस्त हो गई। अभी मिली जानकारी के अनुसार 7 लोगो की मृत्यु और 100 से अधिक लोग घायल हो गए है।वहीं शहर के लोगो द्वारा सभी को समझाईश दी जा रही है कि घबराए नही और रोड से घायलों को ले जा रही एंबूलेंस को रास्ता दिया जाए चैक चैराहों पर किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति न बने।

विधायक दोगने ने की शहर वासियों से अपील –

हरदा विधायक आर के दोगने और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह ने घटना की निंदा की और शहर वासियों  से अपील की हे। कि घायलो की मदद को आगे आए। घटना से दुखी और भावुक होकर उन्होने लोगो से मदद की अपील की । फैक्टी में धमाकों के साथ उछले शव-लगातार एक के बाद एक आ रहे विडियों में बहुत ही दर्दनाक तस्वीर सामने आ रही है।

एक विडियों में धमाकों के साथ 4 शव को लपटों और धुंऐ के बीच 100-150 फिट तक उछलते देखे जा सकते है। वहीं एक दूसरे विडियों में घटना स्थल से करीब 2 किमी दूर तक तो सीमेंट सरिया जाकर गिरा है। वहीं कुछ स्थानों पर तो लोगो के मोटरसाइकिल सवार पडे़ हुए दिख रहे है। कई वाहनों में भी आग लगी है।

हरदा में फैली सनसनी –

धमाकों के बाद से शहर में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और तेज धमाकों के साथ दूर से उठता हुए धुंआ देखकर लोगो में दहशत फैल गई लोग अपने अपने घरो से बाहर निकलकर आ गए है। शहर के खेडीपुरा मानपुरा बाजार क्षेत्र बैरागढ़ आदि में लोगो में खासी दहशत फैल गई। लोग अपने अपने घरों की छत पर खड़े होकर दूर से उठ रहे धुंए और लपटो को देख रहे है। पूरे शहर में लोगो में चर्चा हो रही है। हर गली चोैक चैेराहें पर यही धमाकों की चर्चा हो रही है।

स्कूलों में की छुट्टी –

शहर में हुए धमाकों के बाद से लोगो में खासी घबराहट हो गई। वहीं उन लोगो को ज्यादा चिंता हुई जिनके बच्चे शहर के सरकारी और निजी स्कूल आ गए थें वही सभी स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के अभिभावकों को फोन कर उन्हे ले जाने को कह दिया आनन फानन में सभी स्कूलों के बच्चों की छुटटी कर उन्हे घर पहुंचाया गया है।

प्रशासन की सक्रियता –

धमाकों की धमक के साथ प्रशासन की सक्रियता भी नजर आई पूरे चौक चोराहे पर पुलिस लोगो को समझाईश दे रही है। इसके साथ खंडवा तरफ जाने रोड पर पाबंदी लगा दी गई है।शहर के सरकारी अस्पतालं में घायलों को ले जाया जा रहा है।

सीएम मोहन यादव ने जॉच के दिए निर्देश बनाई जांच दल टीम –

- Install Android App -

नगरीय सीमा के अंतर्गत बैरागढ स्थित पटाखा फैक्टरी एवं गोदाम में घटित अग्नि दुर्घटना के आपदा प्रबंधन (बचाव एवं राहत कार्य) की समीक्षा हेतु निम्नानुसार समिति का हुआ गठन:-

1. श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग अध्यक्ष

2. श्री अजीत केसरी, अपर मुख्य सचिव, धामिर्क न्यास एवं धर्मस्व, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण एवं विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जनजाति विभाग

सदस्य

3. श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव, गृह विभाग

सदस्य सचिव

4. श्री नीरज मंडलोई, नगरीय विकास एवं आवास विभाग

सदस्य

5. श्री अरविन्द कुमार, महानिदेशक, होमगार्ड

सदस्य

6. श्री आलोक रंजन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रबंध, पुलिस मुख्यालय भोपाल

सदस्य

7. यह समिति कंडिका 01 में उल्लेखित कार्यों के लिए अन्य शासकीय सेवकों को निर्देशित कर सकेगी।

(दिलीप कापसे)

उप सचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग