हरदा। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा में पदस्थ श्रीमती अपर्णा लोधी, जो जिला विधिक सहायता अधिकारी के पद पर विगत 03 वर्षों से पदस्थ रही थी। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार, उनका स्थानांतरण जिला मंदसौर, हो जाने से एडीआर भवन में दिनांक 29.03.2025 को विदाई समारोह आयोजित किया गया।
श्रीमती लोधी को पुष्पगुच्छ और अधिवक्ता श्रीमती रागिनी द्वारा उनकी पेंसिल पेंटिग, बनाकर उपहार स्वरूप प्रदान किया गया और उनके द्वारा किये गये कार्य और कार्यालय के विकास में प्रदान किये गये सहयोग की सराहना की गई। श्रीमती लोधी की, जिला हरदा प्रथम पदस्थापना रही है।
श्रीमती अपर्णा लोधी ने उनके कार्यकाल के दौरान, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्तागण के द्वारा किये गये सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम में माननीय श्रीमती तृप्ति शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा, समस्त न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय शाडिण्ल, उपाध्यक्ष चंदन सिंह राजपूत,बार की कार्यकारिणी, अधिवक्ता श्री क्रांति कुमार जैसानी एवं अन्य अधिवक्तागण, लीगल एड डिफंेस काउंसिल्स, कर्मचारीगण, पैनल लाॅयर, पैरालीगल वाॅलेंटियर्स उपस्थित रहे।
मंच का संचालन अधिवक्ता श्री दिलीप मिश्रा के द्वारा किया गया।