ब्रेकिंग
गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिराली : सिराली थाना प्रभारी की कार्यशैली से जनता नाराज, इसी के विरोध में कांग्रेस जनता के साथ मिलकर... हंडिया: हंडिया में अदा हुई ईद की नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर, देश में अमन चैन की दुआओं के ... करोड़ों जन्मों के बाद देवी भागवत सुनने का अवसर मिलता है- डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री गण गौर पर्व हमारी संस्कृति परम्पराओ का परिचायक गण गौर शिव शक्ति की आराधना का पर्व

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी, को दी गई विदाई

हरदा। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा में पदस्थ श्रीमती अपर्णा लोधी, जो जिला विधिक सहायता अधिकारी के पद पर विगत 03 वर्षों से पदस्थ रही थी। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार, उनका स्थानांतरण जिला मंदसौर, हो जाने से एडीआर भवन में दिनांक 29.03.2025 को विदाई समारोह आयोजित किया गया।

श्रीमती लोधी को पुष्पगुच्छ और अधिवक्ता श्रीमती रागिनी द्वारा उनकी पेंसिल पेंटिग, बनाकर उपहार स्वरूप प्रदान किया गया और उनके द्वारा किये गये कार्य और कार्यालय के विकास में प्रदान किये गये सहयोग की सराहना की गई। श्रीमती लोधी की, जिला हरदा प्रथम पदस्थापना रही है।

- Install Android App -

श्रीमती अपर्णा लोधी ने उनके कार्यकाल के दौरान, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्तागण के द्वारा किये गये सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया।

कार्यक्रम में माननीय श्रीमती तृप्ति शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा, समस्त न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय शाडिण्ल, उपाध्यक्ष चंदन सिंह राजपूत,बार की कार्यकारिणी, अधिवक्ता श्री क्रांति कुमार जैसानी एवं अन्य अधिवक्तागण, लीगल एड डिफंेस काउंसिल्स, कर्मचारीगण, पैनल लाॅयर, पैरालीगल वाॅलेंटियर्स उपस्थित रहे।

मंच का संचालन अधिवक्ता श्री दिलीप मिश्रा के द्वारा किया गया।