हरदा जिले मे किसान कांग्रेस द्वारा बार बार ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया था की नहरों मे पानी 25 मार्च को पर्याप्त मात्र मे लगभग 2200 क्यूसेक छोड़ा जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में मोहन बिश्नोई अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस हरदा ने कहा कि पानी 27 मार्च को छोड़ा गया वो भी केवल 400 क्यूसेक जिले मे किसानों ने हजारों एकड़ जमीन मे मुंग की बोनी कर दी है लेकिन आज भी खेत सूखे पड़े है किसान कांग्रेस द्वारा 5 अप्रेल को कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जवाहर कास्डे को अवगत कराया था ।
की आप आपके विभाग की और से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करे की किसान भाइयों को कब तक मुंग की बोनी करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया इसका खामियाजा किसानों को आगे चल कर उठाना पड़ेगा क्योंकि मुंग की फ़सल 65 दिन से 70 दिन मे पक कर तैयार होती है और आज दिनांक 11 अप्रेल हो गई है ईस हिसाब से 18 से 20 जून तक मुंग की फ़सल कटाई पर आएगी तब तक मानसून आ जाएगा बारिश होने लगेगी और किसानों को लम्बा नुकसान होगा जिन किसानों ने मुंग की बोनी कर दी है उन्हे अभी भी पानी का इंतजार है अगर तत्काल पानी नहीं मिला तो उन किसानों को भी भारी नुकसान होगा किसान कांग्रेस ईस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के सिचाई विभाग के अधिकारियों से निवेदन है तत्काल किसानों को नहरों मे टेल क्षेत्र मे पानी पहुंचाए एवं कृषि विभाग अपने कर्तव्य का पालन करे पर किसान भाइयों से अपील करे की अब मुंग की बोनी ना करे अगर दो दिन मे व्यवस्था नहीं सुधरी तो किसान कांग्रेस किसानों के साथ नहरों पर आंदोलन के लिए वाध्य होंगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होंगी।