मकड़ाई एक्सप्रेस 24 महुगंज। जिले के गडरा ग्राम में एक घर से बदबू आ रही थी। आस पडौस के लोगो ने 1-2 दिन ध्यान नही दिया । फिर जब ज्यादा ही बदबू आने लगी पड़ोसी परेशान हो गए किसी अनहोनी की शंका के चलते पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की मौजूदगी मे दरवाजा तोड़ा
पडोसियो की सूचना पर पुलिस आई उससे पहले वहा पर अनहोनी की आशंका के चलते काफी लोगो की भीड़ एकत्रित हो चुकी थी। पुलिस के आने पर घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर कई दिनों पुरानी तीन लाशें मिलीं। मौजूद लोगो ने बताया कि ये लाशें अवसेरी साकेत उम्र 60 वर्ष ,उसकी 12 वर्षीय बेटी मूलर साकेत और 8 वर्षीय बेटे लाली साकेत की बताई जा रही हैं।
मौत के कारण अज्ञात
यह घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र मे गमगीन माहौल बना हुआ है। क्षेत्र मे हुई इन तीन लोगो की मौत को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे अब जांच का विषय भी है कि ये मौते कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है। फिलहाल घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और मौका मुआयना कर शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी की जा गया है।