फ्रांस के राष्ट्रपति को शर्म आनी चाहिए हम उनके बिना भी जीतेंगे – नेतान्याहू! इज़राईल के बयान के बाद फ्रांस ने बदला अपना सुर
इजराइली फौज ने 6 दिन हिजबुल्लाह के 440 से ज्यादा सदस्यों को उतारा मौत के घाट
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। रविवार को इज़राइल प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतान्याहू ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रो इमानुएल को फटकार लगाई।प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा की फ्रांसीसी राष्ट्रपति को शर्म आनी चाहिए इसराइल उनके समर्थन के बिना भी जीत विजयी होगा विगत कई वर्षो इजरायल आतंक फैलाने वाले हिजबुल्ला जैसी ताकतों से लड़ रहा है ।इस लड़ाई में सभी सभ्य देशों को हमारे साथ खड़ा होना चाहिए उसके बाद भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति माइक्रो इमानुएल इसराइल को हथियार देने की मांग पर रोक लगाने की बात कह रहे हैं ।
फ्रांस ने बदला अपना सुर
नेतान्याहु के बयान के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैंक्रो के आफिस से बयान आया जिसमें कहा गया कि फ्रांस इजराइल का पक्का दोस्त है ,इजरायल की सुरक्षा का समर्थन करता है।अगर ईरान इसराइल पर हमला करते हैं तो फ्रांस हमेशा इजरायल के पास साथ खड़ा रहेगा।
ज्ञात हो कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो ने 5 अक्टूबर को कहा था इसराइल को गाना में लड़ाई के लिए हथियार भेजने पर रोक लगनी चाहिए इसके बाद फिर इसका समाधान किया जाए
हिजबुल्लाह के 440 सदस्य हुए ढेर
आज की ताजा समाचार के अनुसार इजरायल की फोर्स ने हिजाब अल्लाह के हथियार डिपो सुरंग कमांडो ठिकाने तो कर दिए हैं 30 सितंबर से आज तक 440 हिज्बुल्लाह सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है।