Gadar 2 Box Office Collection : सनी देओल ( Sunny Deol ) की गदर 2 बॉक्स ऑफिस ( Gadar 2 Box Office ) पर धमाल मचा रही है. फिल्म अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. सनी देओल ( Sunny Deol ) की फिल्म गदर 2 ( Gadar 2 ) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. गदर 2 को मिक्स रिव्यू मिले हैं फिर भी लोग इसे देखने जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई के बाद गदर 2 अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है !
Gadar 2 Box Office Collection

गदर 2 ( Gadar 2 ) का आठवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. गदर 2 को इस साल की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म माना जा रहा था. पर ऐसा नहीं है सनी देओल ( Sunny Deol ) की गदर 2 शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) की पठान ( Pathaan ) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. कमाई के मामले में गदर 2 अभी भी पठान से पीछे है.
शाहरुख खान की पठान ( Shah Rukh Khan Pathaan ) इसी साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से शाहरुख ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. वापसी के साथ शाहरुख को लोगों ने ढेर सारा प्यार भी दिया था. आठ दिनों में पठान ने 346 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.
पठान से पीछे छूटी गदर 2
उम्मीद की जा रही थी कि सनी देओल की गदर 2 ( Sunny Deol Gadar 2 ) पठान को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ देगी. पर ऐसा हुआ नहीं है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने पहले हफ्ते में 328.50 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं गदर 2 ने 282.85 करोड़ का बिजनेस किया था. अब आठवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसके बाद गदर 2 का कलेक्शन 304.88 करोड़ हो गया है. वहीं पठान ने आठवे दिन तक 346 का बिजनेस कर लिया था. गदर 2 अभी भी 12 प्रतिशत पठान से पीछे चल रही है !
गदर 2 ( Gadar 2 ) से उम्मीद की जा रही है कि वह वीकेंड पर अच्छी कमाई करके पठान ( Pathaan ) को पीछे छोड़ देगी. इस हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है जो गदर 2 को टक्कर दे सके.
Day 1: 55 cr / 40.10 cr
Day 2: 68 cr / 43.08 cr
Day 3: 38 cr / 51.70 cr
Day 4: 51.50 cr / 38.70 cr
Day 5: 58.50 cr / 55.40 cr
Day 6: 25.50 cr / 32.37 cr
Day 7: 22 cr / 22.50 crWeek 1: 328.50 cr / 283.85 cr (14% behind)
2nd Week:
Friday: 17.50 cr /… https://t.co/axxly68nUf
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) August 18, 2023
गदर 2 ( Gadar 2 ) की बात करें तो इसमें सनी देओल ( Sunny Deol ) के साथ अमीषा पटेल, मनीष वाधवा और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है !