सनौधा मे बवाल के दौरान हुआ पथराव और आगजनी कई लोग घायल
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सागर। जिले के सानौधा से भागने वाले युवक-युवती को रविवार ग्वालियर थाना पढ़ाव पुलिस ने स्टेशन के पास से पकड़ लिया है।पुलिस प्रशासन की सक्रियता से दोनो पुलिस की हिरासत
सूचना मिलते पुलिस आई ऐक्शन में
ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस ने बताया कि हमारी टीम को सूचना मिली कि फरार लड़का लड़की ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने मुस्तैदी से दोनों को पकड़कर सागर की पुलिस टीम को युवक-युवती को सौंप दिया है।
दोनो अलग अलग धर्म के है मामला संगीन
ग्वालियर पुलिस ने बताया युवक युवती अलग-अलग धर्म से हैं और दोनो बालिग हैं।जो मप्र में सागर जिले के सनौधा से भागकर ग्वालियर आए और आगे अजमेर जाना चाहते थे।
युवक ने बारात आने से ठीक पहले युवती को लेकर भागा
18 अप्रैल शनिवार को ग्राम सनोधा से दोनो घर से भाग गए थे। इसकी जानकारी लगते ही सनौधा में काफी उपद्रव और हिंसा हुई।आक्रोशित लोगो ने युवक की दुकान में आग लगाई उन पर पथराव भी हुआ।नरयावली विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि ‘गांव की एक युवती को वर्ग विशेष का युवक अपने साथ ले गया जिससे विवाद हुआ। आरोपी युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है।’
इलाके में तनावपूर्ण हालात
ग्राम सनौधा मे जिला एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। सागर के कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं।पूरे मामले की जानकारी विधायक प्रदीप लारिया ने सीएम डॉ मोहन यादव और जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल को भी दी है। हालांकि, उपद्रव और हिंसा के दौरान विधायक और एसपी भी घायल हो गए।
लव जिहाद और अपनी पहचान छिपाकर बेटियों को गुमराह करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। – वी डी शर्मा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भोपाल