ब्रेकिंग
बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी  कार में नग्न होकर घूम रही लड़कियों ने पोर्न वीडियो के लिए बुजुर्ग को बनाया शिकार वीडियो देख लोगो में... मकड़ाई एक्सप्रेस खबर का असर : हंडिया: रेत का अवैध खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली ज़ब्त:  चाल... सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की पत्रकारों की अधिमान्यता पर सीधी कार्रवाई अब नहीं होगी संभव:  एफआईआर के आधार पर अधिमान्यता रद्द करने... हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि 

हरदा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: हंडिया, रहटगांव व चारूवा में 14 से 16 तक रोजगार मेले लगेंगे

हरदा म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकासखंड में अलग-अलग स्थानों पर रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों में ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। जिला परियोजना प्रबन्धक डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन हरदा ने बताया कि विकासखंड हरदा अंतर्गत ग्राम पंचायत हंडिया में 14 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

- Install Android App -

इसके अलावा विकासखंड टिमरनी अंतर्गत ग्राम पंचायत रहटगांव में दिनांक 15 अक्टूबर एवं विकासखंड खिरकिया अंतर्गत ग्राम पंचायत चारूवा में दिनांक 16 अक्टूबर को रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन रोजगार मेलों में निजी क्षेत्र की कम्पनियां, वर्धमान यार्नस भोपाल, प्रथम एज्युकेषन भोपाल, नवकिसान बायोटेक भोपाल, क्यूसेस क्राप बैगलोर व टाटा इलेक्ट्रानिक एवं एमआरएफ टायर के प्रतिनिधि आदि संस्थाऐं प्रतिभागियों का चयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगी।

उन्होने बताया कि जिले के बेरोजगार युवक युवतियां रोजगार मेलो में प्रतिभागिता कर चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। भाग लेने के लिए 18 से 30 वर्ष उम्र के कम से कम कक्षा 5 वीं उर्त्तीण युवक युवतियां शामिल हो सकते है। उन्होने बताया कि टाटा इलेक्ट्रानिक के लिए 18 से 26 वर्ष की कम से कम कक्षा 12 उर्त्तीण युवतीयां एवं एमआरएफ टायर के लिये कक्षा 10 उर्त्तीण एवं किसी भी विषय में आईटीआई होना आवष्यक है।