मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा रिक्त पड़े पदों को भरने हेतु भर्ती प्रक्रिया निकल जा रही है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा भी विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रियाओं की शुरुआत की जानी है। हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम रोजगार सहायक के रिक्त पड़े पदों को भरने हेतु भर्ती प्रक्रिया की आधिकारिक सूचना जारी की गई है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ग्राम रोजगार सहायक भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां देने वाले हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के लगभग 28000 पदों पर भर्ती प्रक्रियाओं का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राज्य के बेरोजगार युवा अगर इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जरूरी योग्यताओं का पालन करते हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। आज हम आपके आवेदन फार्म जमा करने की प्रक्रिया एवं इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मांगी गई विभिन्न योग्यताओं की जानकारी देने वाले है। अगर आप एक बेरोजगार युवा है और एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़िएगा।
ग्राम पंचायत विभाग भर्ती 2024 –
अगर आप ग्राम पंचायत विभाग के अंतर्गत निकल गई रोजगार सहायक सचिव की भर्ती के लिए अपना आवेदन फार्म जमा करना चाहते हैं, तो आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म जमा करना होगा। इसके लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी घोषित की गई है। इच्छुक युवाओं को 28 फरवरी से पहले इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अपना आवेदन फार्म जमा करना होगा।
ग्राम पंचायत भर्ती के लिए योग्यता एवं वेतन –
पंचायत विभाग द्वारा निकाली हुई रोजगार सहायक की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं पास एवं किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास काम से कम 3 वर्षों का कंप्यूटर का अनुभव भी होना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मिलने वाली सैलरी की बात करें तो, इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को 22000 से लेकर 27000 रुपए तक की सैलरी प्रदान की जाएगी।
आवदेन प्रक्रिया –
राज्य के इच्छुक युवा जो इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अपना आवेदन फार्म जमा करना चाहते हैं। वह नीचे बताए गए निम्न चरणों का पालन कर अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जनपद कार्यालय जाना होगा या फिर आप अपने जिला पंचायत कार्यालय भी जा सकते हैं।
2. यहां पर आपको विभिन्न पंचायत की रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त करनी होगी।
3. आपके जिले के जिस पंचायत में रोजगार सहायक के पद रिक्त होंगे वहां पर आपको आवेदन फार्म जमा करने होंगे।
4. आवेदन फार्म आपको जिला पंचायत कार्यालय द्वारा प्राप्त होगा। जिसमें मांगी जारी सभी जानकारी को भरना होगा। एवं भर्ती प्रक्रिया से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करके आपको फिर से जिला पंचायत में इस आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा।
5. जिला पंचायत अधिकारी द्वारा आपकी पात्रता की जांच की जाएगी। अगर आप इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी जरूरी योग्यताओं का पालन करते हैं, तो आपको भर्ती प्रक्रिया में चयन हेतु सूचना प्रदान कर दी जाएगी।
________________________________
यह भी पढ़े –
- फ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- PMKVY 2024: के अंतर्गत फ्री में ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन जमा