हरदा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद कालेज में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यादायनी मां सरस्वती में दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था महाविद्यालय में की गई ।ऑनलाइन प्रसारण कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित गुरुजनों का तिलक लगाकर सम्मानित किया गया और भारतीय ज्ञान परंपरा की परिप्रेक्ष्य में गुरु शिष्य परंपरा के महत्व विषय पर व्याख्यान माला आयोजित की गई ।
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता बिले ने गुरु शिष्य परंपरा विषय और भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की और विद्यार्थियों को गुरु शिष्य परंपरा के महत्व को हमेशा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात वी के बिछोतिया, प्रशासनिक अधिकारी ने अपने उद्बोधन में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यार्थी जीवन में गुरु की भूमिका और महत्व के बारे में संबोधित किया ।
उक्त कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ राकेश परस्ते, गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के संयोजक डॉ जावेद मंसूरी, ऑनलाइन प्रसारण कार्यक्रम के संयोजक डॉ रवि व्यास, तकनीकी सहयोगी अमित वर्मा एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।