कड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर | समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के पास रहने वाली तीन किशोरियों घर से भागकर ग्वालियर आईं, जो ग्वालियर के एक होटल में बरामद हुई हैं। पुलिस को पूछताछ में बताया कि घूमने के लिए ग्वालियर आई हैं। वहीं जब दिल्ली पुलिस से संपर्क किया गया तो बताया गया कि तीनों घर से गायब हैं और इनके स्वजन ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।
ग्वालियर के पड़ाव थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने बताया रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में बीती रात चेकिंग चल रही थी। होटल के एक कमरे में तीन किशोरी मिलीं। इनसे पूछताछ की गई तो बताया दिल्ली की रहने वाली हैं और यहां घूमने के लिए आई हैं। पुलिस ने इनसे पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज मांगे तो दिखाने से इंकार कर दिया। पुलिस ने दिल्ली पुलिस से सम्पर्क किया तब मालूम हुआ कि यह तीनों समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन दिल्ली के पास रहने वाली हैं। स्वजन ने डांटा तो घर से भागकर ग्वालियर आ गईं।