हंडिया : सोमवार को क्षेत्रीय सांसद और हरदा के विधायक डॉक्टर आर के दोगने हंडिया पहुंचे। जहा उन्होंने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। उसके बाद एक करोड़ की लागत से बनने वाले नर्मदा नदी के घाट का भूमि पूजन किया। हंडिया प्रतिनिधि सुमित खत्री ने बताया की धार्मिक नगरी हंडिया में मां नर्मदा के घाट पर लगभग एक करोड़ की लागत से घाट बनेगा। घाट बनने के बाद यहां स्नान पूजा पाठ करने आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। विधायक आर के दोगने के प्रयासों से मुख्य मंत्री मोहन यादव ने तीर्थ क्षेत्र के लिए जो एक करोड़ रुपए की जो सौगात हंडिया क्षेत्रवासियों और जिले वासियों को दी है। उसके लिए सांसद विधायक ने उनका आभार व्यक्त किया।
सोमवार को सांसद डीडी ऊईके तथा विधायक आर के दोगने की गरिमामई उपस्थिति में रिद्धनाथ महादेव घाट पर 99.72 लाख का घाट निर्माण का भूमिपूजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया इसके बाद स्वागत सम्मान हुआ और फिर भूमि पूजन इस दौरान सांसद डीडी ऊईके, विधायक रामकिशोर दोगने,जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जिपं सीईओ रोहित सिहोनिया,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा,जिपं सदस्य ललित पटेल, ग्राम पटेल प्रहलादसिंह खत्री, विधायक प्रतिनिधि अरुण तिवारी, सिद्धांत तिवारी,सरपंच लखनलाल भिलाला उपसरपंच शरण तिवारी, राहुल पटेल, अल्केश आर्य,सुदीप पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण जन मौजूद रहे।
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव