हंडिया : माधव ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला हरदा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर हंडिया में नव चयनित आचार्य व दीदीयों के सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के आज दूसरे दिवस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सुजीत शर्मा अध्यक्ष ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत,अनिरुद्ध तंवर सह सचिव ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रान्त,जगदीश बिश्नोई कोषाध्यक्ष माधव ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला हरदा,हरिशंकर सैनी जिला प्रमुख हरदा,पुरुषोत्तम तिवारी विद्यालय के सहसंयोजक,प्रदीप तिवारी भवन निर्माण समिति अध्यक्ष,अवधेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार पत्रिका समूह के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान सुजीत शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य है कि ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण करना है जो हिंदुत्वनिष्ठ एवं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रोत हो साथ ही जो वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके एवं उनका जीवन ग्रामों वनो गिरी कंदराओ झोपड़िया में निवास करने वाले दीन दुखियो अभाव ग्रस्त अपने बांधों को शोषण एवं अन्य से मुक्त कराकर राष्ट्रीय जीवन को सु संपन्न एवं सु संस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो।
हरदा बैतूल लोकसभा क्षेत्र 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20वा राउंड